नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन

धौलपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से सम्बद्ध कायस्थ समाज युवा शाखा धौलपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती समारोह का आयोजन सोमवार को भार्गव वाटिका में पूर्व शिक्षाविद भूपेंद्र सक्सेना के आतिथ्य में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षाविद भूपेंद्र सक्सेना ने कहा कि युवाओं को नेता जी के आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाई चाहिए। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले जननायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारतीय जन जन में सदैव याद किए जाते रहेंगे । भारत विकास परिषद के विमल भार्गव ने युवाओं को नेता जी के आदर्शो को अपनाने का आव्हान किया। समारोह में समाज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ,कांग्रेस महासचिव दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का आव्हान करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। समारोह की अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष शेखर सक्सेना ने सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की शपथ दिलाई। समारोह का संचालन युवा महासचिव डॉ नवनीत श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर मुकेश श्रीवास्तव , ओमकार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।