कायस्थ समाज कोटा के 185 सदस्यीय दल ने किया संसद का भ्रमण
कायस्थ समाज कोटा के 185 सदस्यीय दल ने किया संसद का भ्रमण
समाज के सदस्यों से रूबरू हुए माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी----------------------
कायस्थ टाइम्स कोटा-4अगस्त। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से बुधवार को कायस्थ समाज के 185 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिडला जी व रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिडला जी ने कोटा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर दो दिवसीय संसद भ्रमण पर रवाना किया एवं यात्रा की शुभकामनाएं दी।
महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया बुधवार को यात्रा के दौरान संसद भवन का अवलोकन किया एवं लोकसभा की कार्यवाही को देखा। पश्चात माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के से लोकसभा भवन ऑडिटोरियम मे मुलाकात की इस दौरान कार्यक्रम कोटा जिलाध्यक्ष नितिन भटनागर ने समाज के लोगो से परिचय करवाया गया।
इसके पूर्व समाज के पदाधिकारी द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर समाज की गतिविधियों से अवगत करवाया गया। समाज के लोगों द्वारा इंडिया गेट का भी भ्रमण किया।
माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज के कोटा सभी चित्रांश बंधुओं के लिए माननीय अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा साहब द्वारा एमपी क्लब में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय जी, राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन श्री धीरज श्रीवास्तव जी, श्री अनूप श्रीवास्तव जी(आईआरएस) प्रेसिडेंट ऑल इण्डिया आई.आर.एस एसोसिएशन, डॉ.कमल टावरी पूर्व आई.ए.एस, साउथ इंडिया से रवि पिल्ले एवं उनके साथ आए हुए अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
इस दौरान सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती कर कार्यक्रम का आगाज किया गया, संगत-पंगत एवं गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित इस दौरान कोटा की कार्यकारिणी द्वारा माननीय अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को 51किलो का फूलों हार पहनकर के स्वागत में अभिनंदन किया।
गुरुवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली स्थित उनके निवास पर जाकर भी मुलाकात की और समाज की ओर से 51किलो का फूलों हार पहनकर के स्वागत में अभिनंदन किया।
महासभा कोटा के महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के पदाधिकारी महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष शिप्रा कुलश्रेष्ठ, शालिनी भटनागर, सुनील भटनागर, नीरज कुलश्रेष्ठ, डॉ विवेक श्रीवास्तव, विनोद सक्सेना, मयूर सक्सेना, नेना सक्सेना, मनु भटनागर, रविन्द्र श्रीवास्तव, वंदना सक्सेना एवं अक्षिता सक्सेना, प्रदीप कुलश्रेष्ठ सहित कोटा कायस्थ समाज सहित महासभा के राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी व सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहेl