कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी होगी
AkhilBhartiyakaysthMahasabha
एनसीआई@कोटा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से 7 व 8 जनवरी को कोटा में आयोजित किए जाने वाली राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं युवक-युवती परिचय
सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। लगभग सभी इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह आयोजन तुलसी रिसोर्ट, मानपुरा, बारां रोड़ पर होगा।
महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि युवक युवती परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता
राज्य सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एसआईएस सिक्योरिटीज कम्पनी के चेयरमैन आरके सिन्हा एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री व महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक विनोद सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन के उपलक्ष्य में कायस्थ बंधन स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। इसमें ग्यारह सौ से ज्यादा कायस्थ युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए जा रहे हैं।
बैठक में देशभर से शामिल होंगे पदाधिकारी
महासभा के कोटा जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भारत के विभिन्न प्रांतों से पदाधिकारी शामिल होंगे। इनमें दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल भी शामिल रहेंगे। राजस्थान के सभी जिलों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ ने बताया कि परिचय सम्मेलन में कोरोना के दौरान अपने जीवनसाथी को खो देने वाले युवक-युवतियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान युवक-युवतियों की बातचीत के लिए केबिन भी बनाए गए हैं। कुंडली मिलान के लिए ज्योतिषी की व्यवस्था भी रहेगी।
जिला स्तर तक ली गई बैठकें
कार्यक्रम के लिए हाड़ौती संभाग के सभी जिलों में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर के नेतृत्व में विभिन्न जिलों में बैठकें लेकर कमेटियां बनाई गई हैं। कार्यक्रम में लगभग 3000 से अधिक चित्रांश बंधुओं के आने की सम्भावना है।
महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऋषभ माथुर ने बताया कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर, कार्यक्रम संयोजक विनोद सक्सेना, कार्यक्रम सहसंयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ, किशोर माथुर, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ मयूर सक्सेना, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सक्सेना(बिच्छू बना), प्रदेश सचिव सुनील भटनागर, महासभा राष्ट्रीय महिला सचिव शालिनी भटनागर, जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नैना सक्सेना, अनीता माथुर, बंदना सक्सेना, डॉ.नलिनी कुलश्रेष्ठ, शीला माथुर, अक्षिता सक्सेना, प्रदीपकांत भटनागर, लवलेश सक्सेना, अतुल भटनागर, हिमांशु भटनागर, आशीष भटनागर, चंद्रप्रकाश सक्सेना, दिनेश कुमार गौड़, परवल अथैया, रविंद्र श्रीवास्तव, संदीप सक्सेना, शुभम सक्सेना, राहुल कुमार कुलश्रेष्ठ, विभोर श्रीवास्तव, विमल सक्सेना, नेहा माथुर, शिवालिका सक्सेना, मुकेश सक्सेना, प्रियांशु सक्सेना, संजय सिन्हा, संदीप माथुर, आकाश श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, प्रमोद श्रीवास्तव, नितिन नरेश नवाब, अनुराग श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना, पंकज श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, आरजे अंकुश सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, एसके माथुर, उर्मिला सक्सेना, पीयूष भटनागर, गौरव माथुर, विजय श्रीवास्तव, सविता सक्सेना, आकाश श्रीवास्तव आदि सहित कोटा शहर के सभी कायस्थ बंधु आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।