मृतक सूरज सक्सेना के परिवारजनों को न्याय दिलवाया जाए- कुलदीप माथुर

होटल में हुए हादसे की उचित जांच कर मृतक सूरज सक्सेना के परिवारजनों को न्याय दिलवाया जाए- कुलदीप माथुर केण्डल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी व शहर एसपी को ज्ञापन सौंपा कोटा। दिनांक 23.04.2024 मंगलवार को होटल मेनाल रेजीडेंसी में शादी समारोह की रस्म का आयोजन के दौरान ही दुल्हे सूरज सक्सेना पुत्र विजयकांत सक्सेना निवासी केशवपुरा कोटा (राजस्थान) की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिवारजनों एवं कायस्थ समाज पर दुख का पहाड टूट पड़ा। दुल्हे सूरज सक्सेना की मौत सिर्फ हादसा नहीं बल्कि लापरवाही का नतीजा है। वहां पर कई ऐसी खामियां भी थीं जो जिम्मेदारों के द्वारा नजर अंदाज करने से इस हादसे का बडा कारण भी बन गई। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि इस घटना से कायस्थ समाज में रोष व्याप्त है। और सभी कायस्थ बंधु इस घटना को लेकर बहुत ही चिंतित हैं। इस तरह की घटना दुबारा किसी परिवार में ना हो इसके लिए इस घटना की विस्तृत जांच हो ओर दोषी व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो साथ ही पीड़ित परिवारजन को उचित उचित न्याय दिलवाने की कृपा करें। इस घटना को लेकर परिवारजन, समाज व कोटा के जनप्रतिनिधि द्वारा उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है। इस प्रकरण में मृतक दुल्हे सूरज सक्सेना के घर से तीन बत्ती चौराहा तक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर जी के नेतृत्व में केण्डल मार्च भी शांति पूर्ण तरीके से निकाल कर सूरज सक्सेना को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने इस दुख की घड़ी में परिवार को संवेदना दी एवं कैंडल मार्च कैंडल मार्च में सम्मिलित होकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि शादी वाले दिन ही दूल्हे सूरज की सक्सेना की स्विमिंग पूल के खुले तार पर पांव रखने से जान चली गई इस हादसा ने परिवार,समाज ही नही बल्कि पूरा शहर इस हादसे पर जांच का सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं कायस्थ महासभा द्वारा शहर एसपी के नाम एडिशनल एस.पी.को होटल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान शहर एडिशनल एसपी ने उपस्थित चित्रांश बंधुओं को आश्वासन दिया कि इस प्रकरण में पूर्णतः निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। श्री माथुर ने कहा कि होटल में हुए हादसे की सहीं तरीके से जांच की जाए एवं इस दुर्घटना में मृतक सूरज सक्सेना के परिवारजनों को उचित न्याय दिलाया जाए। इस दौरान केण्डल मार्च व ज्ञापन देने वालों में कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर, पार्षद चेतना माथुर, मृतक सूरज के पिता श्री विजयकांत सक्सेना व महासभा के संभागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर, जिला अध्यक्ष विनोद सक्सेना, प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ, कमल कुलश्रेष्ठ, राहुल कुलश्रेष्ठ, किशोर माथुर, नितिन नरेश भटनागर, वीरांगना सक्सेना, चारु सक्सेना, वंदना सक्सेना, अनिता माथुर, ऋषभ माथुर, मयूर सक्सेना, महेश माथुर, शुभम सक्सेना, अभिषेक, शिव, बकुल, मयंक, मधु, शशि, स्नेहा, भानु, वाशु, जया, सीमा, सुनीता सक्सेना एवं समस्त परिजन, चित्रांश बंधु व मित्रगण उपस्थित रहे।

मृतक सूरज सक्सेना के परिवारजनों को न्याय दिलवाया जाए- कुलदीप माथुर