उदयपुर में कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 दिसम्बर को
KayasthaYuvakYuvtiParichaySammelaninUdaipur

उदयपुर (कायस्थ टाइम्स)।
कायस्थ विकास मंच समिति उदयपुर एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से 11 दिसम्बर को शादी योग्य कायस्थ युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष जगदीश नारायण माथुर के अनुसार 11 दिसम्बर को सुबह साढ़े दस बजे से कल्पतरू अस्पताल के पास स्थित हवेली कोटड़ी में यह आयोजन होगा। इसमें देशभर से कायस्थ युवक-युवतियां भाग लेंगी।