कायस्थ समाज ने किया पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री का अभिनंदन
KaysthSamajWelcomedExPrimeMinisterLalBahadurShastri'sgrandsonVibhakarShashtri
एनसीआई@जयपुर
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री का जयपुर आगमन पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर के नेतृत्व में शास्त्री को शॉल व कायस्थ एकता दुपट्टा ओढ़ाकर तथा राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी ने उन्हें मोमेंटो भी भेंट किया।
इस मौके पर विभाकर शास्त्री ने भारत रत्न शास्त्री जी की सादगी व ईमानदारी के कई वृतांत सुनाएं। उन्होंने अपनी दादी ललिता शास्त्री जी के बारे में भी रोचक जानकारियां दीं।
इस अवसर पर जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने सभी कायस्थ समाज के लोगों का विभाकर शास्त्री से परिचय कराया। साथ हू संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने सभी का स्वागत करते हुए समाज की एकता पर जोर दिया।
अंत में जयपुर महासचिव रवि माथुर ने विभाकर शास्त्री को समाज की तरफ से धन्यवाद दिया। साथ ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित भी किया।
कार्यक्रम में समाज के गणमान्य देवेन्द्र मधुकर सक्सेना, दीपा माथुर, अवध बिहारी माथुर, धर्मेंद्र जौहरी, अनिल माथुर, एमबी माथुर, नंद बिहारी माथुर, जितेन्द्र नाग, अनिल माथुर, अनिल भटनागर, आशीष बेदिल, अमित कुलश्रेष्ठ, आशीष कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।