चित्रांश कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति का गठन अजीत सक्सेना प्रदेश प्रभारी नियुक्त
चित्रांश कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति का गठन अजीत सक्सेना प्रदेश प्रभारी नियुक्त
चित्रांश कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति का गठन अजीत सक्सेना प्रदेश प्रभारी नियुक्त
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर चित्रांश कल्याण बोर्ड की मांग को देखते हुए प्रदेश स्तर पर एक संघर्ष समिति का गठन किया गया है।श्रीअजीत सक्सेना पूर्व मुख्य प्रबंधक जेवीवीएनएल जयपुर को प्रदेश संयोजक एवं श्रीअरुण कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष जयपुर को प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि प्रदेश में सभी समाजों के कल्याण बोर्ड बनने से कायस्थ समाज में भी यह मांग उठ रही है कि उनका भी एक कल्याण बोर्ड बनाया जाए। इसको देखते हुए चित्रांश कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति का गठन किया है।
नव नियुक्त प्रदेश संयोजक श्री अजीत सक्सेना ने प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रदेश की समस्त कायस्थ समाज समितियों का आह्वान किया कि वह इस मुहिम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ मिलकर कार्य करें जिससे की सफलता प्राप्त की जा सके।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संघर्ष समिति का विस्तार किया जायेगा।
नव नियुक्त सहसंयोजक अरुण सक्सेना ने बताया प्रदेश के जिला अध्यक्ष व महासचिव तथा अन्य सभी संस्थाओं की शीघ्र ही एक ऑनलाइन मीटिंग की जाएगी जिसमें संघर्ष समिति की आगे होने वाली कार्रवाई पर चर्चा की जायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर जी,प्रदेश महासचिव श्री धर्मेन्द्र जौहरी जी ने नियुक्ति पत्र दिया। जिला महामंत्री रवि माथुर भी उपस्थित रहे।