कायस्थ समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को कोटा में
कायस्थ समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को कोटा में
कायस्थ समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को कोटा में
-आयोजन में प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा
-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कायस्थ समाज समिति व कायस्थ टाइम्स के तत्वावधान में होगा आयोजन
कायस्थ समाज के युवक-युवतियों का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को कोटा में आयोजित किया जाएगा। यह विशाल आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान, कायस्थ समाज समिति एवं 'कायस्थ टाइम्स' के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोटा के जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर ने यह जानकारी दी। भटनागर ने बताया कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप माथुर के प्रयासों से यह आयोजन किया जाना सम्भव होगा। खास बात यह है कि इस परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यहां तक कि रजिस्ट्रेशन भी मुफ्त रहेगा।
कोरोना महामारी में जीवन साथी खो चुके युवक-युवतियों के लिए विशेष सुविधा
कोटा जिला अध्यक्ष भटनागर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपने जीवन साथी को खो चुके कायस्थ युवक- युवतियों को इस परिचय सम्मेलन में विशेष सुविधा दी जाएगी। इसमें देश के किसी भी राज्य और जिले के कायस्थ समाज के सदस्य भाग ले सकते हैं। इस परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए नीचे एक लिंक दिया जा रहा है। इसमें इच्छुक युवक-युवतियां अपने बायोडाटा सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 तय की गई है। इसके पश्चात कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।
परिचय सम्मेलन आयोजन की स्मारिका का प्रकाशन भी होगा
भटनागर ने बताया कि इस परिचय के सम्मेलन के सम्बन्ध में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। परिचय सम्मेलन का डिजिटल माध्यमों से लाइव प्रसारण होगा। साथ ही जिन युवक-युवतियों के इस परिचय सम्मेलन में शादी के लिए जोड़े तय हो जाएंगे, वे 22 जनवरी 2023 को जयपुर में आयोजित होने वाले समाज के विवाह सम्मेलन में गठबंधन में बंध सकते हैं।
तैयारियों को युद्ध स्तर पर दिया जा रहा है अंतिम रूप
जिला अध्यक्ष भटनागर ने यह भी बताया कि इस परिचय सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार आयोजन समिति की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। इसमें कई आवश्यक निर्णय लिए जा चुके हैं। व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारियां भी तय की जा रही हैं। ऐसी ही एक बैठक में परिचय सम्मेलन का संयोजक विनोद सक्सेना व सह संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ को नियुक्त किया गया।
महासभा के युवा प्रकोष्ठ के कोटा जिला अध्यक्ष ऋषभ माथुर ने बताया कि बैठक में महासभा के, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर प्रदेश प्रवक्ता राजीव सक्सेना, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मयूर सक्सेना व जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ के अलावा प्रदीप कुलश्रेष्ठ, किशोर माथुर, लवलेश सक्सेना, इंजीनियर आनंद सक्सेना आदि मौजूद थे।