कोटा में कायस्थ महाकुम्भ सम्पन्न
जय चित्रांश कायस्थ महाकुंभ कोटा 2025 कोटा में कायस्थ महाकुम्भ सम्पन्न. ‘‘कायस्थ बंधन’ के चतुर्थ स्मारिका का विमोचन व युवक- युवतियो ने मंच से दिया परिचय, सिने संध्या व संगत-पंगत व वरिष्ठजन-भामाशाह सम्मान बालीवुड गायक अनिल श्रीवास्तव ने देर रात तक बांधा समां कोटा। कायस्थ समाज कोटा द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कायस्थ महाकुम्भ व युवक-युवती परिचय सम्मेलन व कायस्थ विभूति, वरिष्ट जन एवं भामाशाह सम्मान, संगत पंगत, सिने संध्या व नाटकीय कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, कायस्थ महासभा कोटा के संरक्षक, संगत-पंगत राजस्थान संयोजक श्री कुलदीप माथुर* ने बताया कि सर्व प्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजन आरती से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को सम्बोधित किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर स्वामी विवेकानन्द जी की आदमकद प्रतिमा स्वरूप कटा आउट पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ‘‘कायस्थ बंधन’ के चतुर्थ अंक का 1102बायोडेटा की स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री नीरज कुलश्रेष्ठ* ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री मदन दिलावर जी, कोटा उत्तर विधायक श्री शांति धारीवाल जी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा जी, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री राजेश कृष्ण बिरला जी, संगत पंगत सह-संयोजक एवं पूर्व सांसद आलोक संजर जी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन जी, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता जी, मेडिकल कालेज की प्राचार्य श्रीमती डॉ.संगीता सक्सेना जी, मेडिकल कालेज पूर्व प्राचार्य डॉ.विजय सरदाना, निदेशक एलन करियर इंस्टीट्यूट डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, श्री मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री मदन दिलावर जी का 21किलो के फूलों के हार से कायस्थ समाज के उपस्थित पदाधिकारियों ने अभिनन्दन किया एवं उपस्थित माननीय अतिथियों का साफा, माला व उपरना पहनाकर व सम्मान स्वरूप स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा एवं कलम दवात की प्रतिकात्मक कृति देकर कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष श्री विनोद सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम मे दौरान ‘‘के फोर किशोर’’के नाम से मश्हूर बालीवुड गयाक श्री अनिल श्रीवास्तव ने एक से एक बढ़कर गानों के साथ आडिटोरियम में समा बांधा। श्रीवास्तव ने खाई के पान बनारस वाला.,बचना ए हसीनों लो मै आ गया.,एक हसीना थी., मेरे नैना सावन भादो,ढोली तारो ढोल बाजे., यम्मा यमा.,ये देश है वीर जवानों का.,रंग बरसे भीगे चुनर वाली., मुसाफिर है यारों हमें चलते रहना है-जैसे नामक मश्हूर नग्मे पेश किए। बालीवुड नाईट में पूर्व प्राचार्य डॉ.विजय सरदाना ने भी अपनी आवज में प्यार दिवाना होता है जैसे तरानों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। संभागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे हुए सम्मानित भीलवाडा जिन्दल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से श्री एस के सिन्हा, बूंदी जिलाध्यक्ष अरुण सक्सेना, टोंक जिलाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव, बांरा युवाध्यक्ष अंशुल सक्सेना व अन्य पधारे हुए जिला पदाधिकारीयो का जिला कार्यकारिणी द्वारा उपरना व मोती की माला पहनाकर अभिनंदन किया. । जिला महामंत्री श्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में कायस्थ कलाकारों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी व स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर नाटक की प्रस्तुति दी गई। सृष्टी के रचियता भगवान ब्रह्मा जी द्वारा यमराज जी को सृष्टी का लेखा जोखा रखने की जिम्मेदारी देने पर उन्होंने मना करते हुए कहा कि यह कार्य मुझ अकेले से नहीं हो पाएगा इसके लिए मुझे एक साथी की आवश्यकता होगी जिसके फलस्वरूप ब्रह्मा जी ने अपनी काया से उत्पन्न भगवान श्री चित्रगुप्त जी को यह कार्य करने की जिम्मेदारी दी। उसी दौरान स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा शिकागो सम्मेलन में अपने द्वारा दिए गए उद्बोधन का नाट्य रूपान्तरण किया गया। महिला अध्यक्ष अनीता माथुर ने बताय की की कार्यक्रम के दौरान उपस्थित उन्होंने बताया कि भीलवाडा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड एवं राजस्थान के अन्य जिलों से पधारे हुए पदाधिकारी व भारत के अन्य प्रदेशों से जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कायस्थ जन पधारे उन सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर व तिलक करके अभिवादन किया। *संभागीय युवा अध्यक्ष श्री रिषव माथुर* प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर, कार्यक्रम संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ, राम मोहन मित्रा, पार्षद चेतना माथुर, जिलाध्यक्ष विनोद सक्सेना, नितिन भटनागर, कमल कुलश्रेष्ठ, रिषव माथुर, अनिता माथुर, राहुल कुलश्रेष्ठ, नितिन नरेश भटनागर, उर्मिला माथुर, किशोर माथुर, प्रदीप कांत भटनागर, वंदना सक्सेना, मयूर सक्सेना, शीला माथुर, हिमांशु भटनागर, शुभम सक्सेना, प्रतिमा सक्सेना, सरिता सक्सेना, उर्मिला सक्सेना, डाॅ.शिखा कुलश्रेष्ठ, डाॅ. नलिनी कुलश्रेष्ठ, शिखा कुलश्रेष्ठ, नैना सक्सेना, गौरव सक्सेना, विनीत मोहबिया, चंद्रप्रकाश सक्सेना, स्वतंत्र सक्सेना, अशोक भटनागर, रुचि जौहरी, विशाल सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, अतुल कुलश्रेष्ठ, अतुल भटनागर, दीप्ति माथुर, अभिषेक सक्सेना, अंशुल सक्सेना, यर्थाथ सक्सेना, नेहा माथुर, मोनिका श्रीवास्तव, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अभिषेक माथुर, ईश्वर सक्सेना, आशीष भटनागर, रवि सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ईशान जौहरी व नीतू कुमावत ने किया।
युवा जिलाध्यक्ष नितिन नरेश भटनागर इस दौरान वरिष्ठजनों में श्री कमलेश कुमार सक्सेना, श्री ओम प्रकाश माथुर, श्री योगेन्द्र बाबू कुलश्रेष्ठ, श्री राधेश्याम श्रीवास्तव, डॉ.भवन कुमार माथुर, श्रीमती कांति देवी सक्सेना, श्री एस.पी. सक्सेना, श्रीमती सदाकंवर माथुर, श्रीमती कैलाश देवी, श्रीमती लक्ष्मी सक्सेना, श्रीमती सुमनलता कुलश्रेेष्ठ, श्री रामकिशन सक्सेना, श्री अशोक माथुर, श्री सुरेश कुमार कुलश्रेष्ठ, श्रीमती लीला कुलश्रेष्ठ, श्री कृष्ण स्वरूप भटनागर, श्री श्याम स्वरूप भटनागर, श्री दिगम्बर भटनागर, श्री किशोर सिंह भटनागर, श्री मदन मोहन भटनागर, श्री एन.सी.भटनागर, श्री मोहन लाल माथुर, श्री प्रदीप कांत भटनागर, डॉ.अरविंद सक्सेना, श्री राम मोहन सक्सेना, श्री प्रकाश चंद भटनागर, श्री सुरेन्द्र कुमार भटनागर, श्री के.पी. सहाय, श्री रवि सहाय माथुर, डॉ.गिरिश माथुर, श्री अनिल कुलश्रेष्ठ, श्री अरूण कुलश्रेष्ठ आदि जनों को सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि भामाशाह व कायस्थ विभूति सम्मान में श्री रविन्द्र माथुर, श्री पी.बी. सक्सेना, डॉ.ओ.पी. माथुर, श्री विनय दलेला, श्री विशाल श्रीवास्तव, श्री पंकज निगम, श्री राममोहन मित्रा, श्री मनोज श्रीवास्तव, डॉ.अमित सक्सेना, श्री राज सक्सेना, श्री महेश श्रीवास्तव, श्री पंकज जोहरी, श्री भूपेन्द्र माथुर, श्री विजय कुमार सक्सेना, डॉ.प्रेरणा सक्सेना, श्री हृदेश सक्सेना, श्री अवनीश कुलश्रेष्ठ, श्री नीरज कुलश्रेष्ठ, श्री विनोद सक्सेना, डॉ.शिल्पा माथुर, श्रीमती अनिता माथुर, श्रीमती सपना भटनागर, डॉ. शिखा कुलश्रेष्ठ का कार्यक्रम में सम्मान किया गया