कायस्थ समाज ने कोटा मैं किया शिक्षकों का सम्मान

कोटा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, राजस्थान के कोटा इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यू मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल कोटा के प्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना एवं एलन कैरियर के विभागाध्यक्ष श्री पी.बी. सक्सेना जी को एलबीएस शिक्षण संस्था के सचिव श्रीमती उर्मिला माथुर व उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा सरस्वती मां, भगवान श्री चित्रगुप्त जी व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान महासभा के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। श्री माथुर ने बताया कि इस दौरान सम्मान समारोह में कायस्थ समाज कोटा के शिरोमणि डॉ. अरविन्द सक्सेना को कायस्थ शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष श्री विनोद सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के शिक्षकों को उनके योगदान और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। महासभा का उद्देश्य कायस्थ समाज के सभी वर्गों में शिक्षा और विकास को बढ़ावा देना है। इस प्रकार के आयोजन से न केवल शिक्षकों की भूमिका को सराहा जाता है, बल्कि समाज के भीतर शिक्षा के महत्व को भी उजागर किया जाता है। महासभा के संभागीय अध्यक्ष श्री नितिन भटनागर ने बताया कि यह आयोजन महासभा की समाज सेवा और समर्पण की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जो कि कायस्थ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में 75 से अधिक कायस्थ शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान तीन शिक्षकों का कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक डॉ. अरविन्द सक्सैना, अशोक भटनागर, नमिता कुलश्रेष्ठ, अनुपम श्रीवास्तव, कुंजबिहारी निगम, वर्षा माथुर, पीयूष माथुर, कीर्ति श्रीवास्तव, सुदेश भटनागर, श्रीमती भारती भटनागर, साक्षी श्रीवास्तव, नेहा सक्सैना, रिया सक्सैना, ईशान जौहरी, प्रगति श्रीवास्तव, प्रीति सक्सैना, श्रीमती कामना माथुर, उर्मिला सक्सैना, अर्चना भटनागर, रंजना सक्सेना, चेष्टा सक्सेना, डॉ.नीरजा श्रीवास्तव, डॉ.पीयूष किरण माथुर, आयुषी श्रीवास्तव, किरण बाला श्रीवास्तव, दीप्ति जौहरी, जगदीश भटनागर, दीपमाला भटनागर, नीति सक्सैना, दीप्ति माथुर, नेहा सक्सेना, देवकी नंदन भटनागर, प्रतिमा सक्सेना, नैना सक्सैना, रेखा सक्सैना, दुष्यन्त सक्सैना, अनिता भटनागर, जय माथुर, कमल कुलश्रेष्ठ, श्रीमती कृष्णा भटनागर, स्वाति भटनागर, नीरू कुलश्रेष्ठ, सुधींद्र सक्सेना, साधना सक्सेना, आभा सक्सैना, अक्षिता सक्सेना, नेहा माथूर, हिमांशी श्रीवास्तव, शारधा सक्सैना, श्रीमती सरोज भटनागर, सुधांशु श्रीवास्तव, नीतू माथुर, पंकज माथुर,, सुनीता रायजादा, विनीता श्रीवास्तव, डॉ सुरभि श्रीवास्तव, आशी भटनागर, डॉ. नेहा सक्सैना, नताशा दास, अर्चना श्रीवास्तव, संगीता सक्सैना, डॉ पंकज श्रीवास्तव, दीपेश श्रीवास्तव, पुनीत सक्सैना, आरती सक्सैना, मनोज श्रीवास्तव, गरिमा सक्सैना को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में महासभा के महामंत्री श्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, संभागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर, जिलाध्यक्ष विनोद सक्सेना, नीरज कुलश्रेष्ठ, सुनील भटनागर, नैना सक्सेना, अनिता माथुर, नितिन नरेश भटनागर, डॉ शिल्पा माथुर, किशोर माथुर, उर्मिला माथुर, मयूर सक्सेना, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, आशीष भटनागर, शुभम सक्सेना, हिमांशु भटनागर, सी पी सक्सैना एवं अन्य चित्रांश बंधु उपस्थित रहे

कायस्थ समाज ने कोटा मैं किया शिक्षकों का सम्मान