कायस्थ समाज ने किया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर शोभा माथुर को सम्मानित

कायस्थ समाज ने किया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर शोभा माथुर को सम्मानित कोटा। केरल के अलापूझा में आयोजित एशियन पावर वेट लिफ्टिंग चेम्पियनशिप में 63 से 69 किलोग्राम वर्ग की मास्टर 2 केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली कोटा निवासी शोभा माथुर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोटा की ओर से सम्मानित किया गया। महावीर नगर स्थित एलबीएस केम्पस में एशियन गोल्ड मेडलिस्ट शोभा माथुर को सम्मानित करने वालों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासभा के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक कुलदीप माथुर व जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। शोभा माथुर ने इस प्रतियोगिता में कुल 260 किलो वजन उठाकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की थी। 1 से 6 मई तक आयोजित हुई इस एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के अलावा हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, कजाकिस्तान, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, ओमान, मंगोलिया सहित 11 देशों की 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। शोभा माथुर ने इन सबको शिकस्त दी। इस दौरान शोभा माथुर ने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी गम्भीर बीमारी को हरा कर इस मुकाम तक पहुंचने तक के सफर की जानकारी भी दी। उन्होने अपने खेल की शुरुआत कोटा से ही की थी। इसके बाद पिलानी, चित्तौड़, उदयपुर आदि जिलों में भी इस पर हाथ आजमाया। शोभा ने यह भी बताया कि वेटलिफ्टिंग के कारण ही वह अपनी ब्लड प्रेशर जैसी बड़ी बीमारी तक से निजात पा सकी हैं। इसी के चलते उन्हें दवाओं से छुटकारा मिला। इस प्रकार उन्होंने अपने स्वास्थ्य का मंत्र भी बताया। खेलकूद प्रतियोगिता में मील का पत्थर साबित होंगी: कुलदीप माथुर इस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने कहा कि शोभा माथुर से समाज के अन्य लोगों को विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कुलदीप माथुर ने शोभा को साफा, शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। ये भी रहे मौजूद महासभा के जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मयूर सक्सेना, किशोर माथुर, रविन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप कांत भटनागर, सुदर्शन माथुर, योगेन्द्र माथुर, शुभम सक्सेना,अनीता माथुर, डॉ. शिल्पा माथुर, नैना सक्सेना, वंदना सक्सेना, अक्षिता सक्सेना आदि भी मौजूद रहे।

कायस्थ समाज ने किया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर शोभा माथुर को सम्मानित
कायस्थ समाज ने किया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर शोभा माथुर को सम्मानित
कायस्थ समाज ने किया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर शोभा माथुर को सम्मानित
कायस्थ समाज ने किया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर शोभा माथुर को सम्मानित