चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जीकेसी द्वारा रक्तदान शिविर

चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जीकेसी द्वारा रक्तदान शिविर *ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस* की कमर्शियल व एंटरप्रेन्योर विंग चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, जोधपुर चैप्टर के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2024 को किया गया। जिसमे गणमान्य अतिथि *प्रो. आर एल माथुर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल लाचू कॉलेज, श्री अनिल माथुर कोलरी समाज सेवी कायस्थ धर्मशाला हरिद्वार, श्री विमल माथुर एम.ड़ी.एम एव डॉ नरसिंह माथुर इंचार्ज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेटेलाइट अस्पताल द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।* *सेवानिवृत्त एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरविंद माथुर जी कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष श्री नरेश माथुर, श्री दिलीप माथुर जी* व मनोज माथुर सोनू, प्रवीण, भगवान चंद, वीणा, भावना, राजेश्वर लाल,अरुणा, द्वारा भी शिरकत की गई व श्री दीपेश भटनागर प्रदेश सचिव (जीकेसी) श्री गुंजन माथुर महासचिव (सीसीसीआई), श्री आशुतोष माथुर प्रदेश सचिव (सीसीसीआई) राजस्थान, जिला सचिव जीकेसी द्वारा विशिष्ट अतिथियो को सम्मानित कर पौधे भेट कर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर के संयोजक गौरव माथुर, हर्षल माथुर और गिरीश माथुर ने रक्तदान शिविर की सारी व्यवस्था का संचालन पूरी जिमेधारी से निभाया सयोजक गौरव माथुर ने बताया की सुधांशु माथुर ने 31वी बार रक्तदान किया और सुश्री जया बोहरा ने अपने जन्मदिन पर रक्त दान कर एक अनूठी मिशाल कायम की । श्रीमती आभा माथुर जिला संगठन मंत्री, हिमांशु माथुर,अपूर्व माथुर,शरद माथुर,रजत माथुर,प्रशांत माथुर, यश माथुर, मयंक माथुर, मोहित माथुर, कार्तिकेय माथुर, योगेश माथुर, नीतेश माथुर, रवि माथुर आदि सीसीसीआई के सदस्य व दीपक माथुर,रवि भटनागर, सीमा भटनागर जीकेसी के सभी सदस्य ओर पदाधिकारियों ने रक्तदान कर अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। अंत में सीसीसीआई प्रदेश सचिव आशुतोष माथुर ने सभी पधारे हुए गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जीकेसी द्वारा रक्तदान शिविर