सामाजिक समरसता समारोह-2022 में एलबीएस शिक्षण संस्थान के चेयरमैन कुलदीप माथुर को किया गया सम्मानित

KuldeepMathurhonouredinSamajikSamrastaSamaroh

कोटा (कायस्थ टाइम्स)।

जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कोटा की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर यूआईटी ऑडिटोरियम में 'सामाजिक समरसता समारोह 2022' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक समरसता बढ़ाने में सहयोग देने पर लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

माथुर को यह सम्मान आयोजन के मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता सहित डिप्टी मेयर पवन मीणा, सम्भागीय आयुक्त दीपक नन्दी, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस आयोजन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर समिति का भी सहयोग रहा।