कायस्थ विकास मंच, अजमेर ने दृष्टि बाधित बच्चों के संग मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह, चित्रांश बोर्ड गठन की मांग उठी

KaysthVikasManchAjmercelebrateddipawalisnehMilansamarohwithblindChildren,

कायस्थ विकास मंच, अजमेर ने दृष्टि बाधित बच्चों के संग मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह, चित्रांश बोर्ड गठन की मांग उठी

अजमेर (कायस्थ टाइम्स)

कायस्थ विकास मंच की कार्यकारिणी ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह शास्त्री नगर स्थित एक आश्रम में दृष्टि बाधित बच्चों के साथ मनाया।

समिति के वरिष्ठ सचिव एडवोकेट जय बहादुर माथुर व सलाहकार एडवोकेट कुलदीप माथुर ने बताया कि इस समारोह में  स्वामी कृष्णानंद जी के सानिध्य में आश्रम के दृष्टि बाधित बच्चों ने अपना परिचय देते हुए भजन प्रस्तुत कर दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शुभारम्भ किया। इसके अलावा उन्होंने संगीत के साथ ही विभिन्न धार्मिक दृष्टांत भी प्रस्तुत किए। इससे सभी श्रोता भाव विभोर हो झूम उठे।  

'आर्थिक रूप से कमजोर, किन्तु बौद्धिक रूप से पूर्ण विकसित'  विषय पर मंच के पदाधिकारियों सहित स्वामी कृष्णानंद जी ने अपने अनुभव व आश्रम की गतिविधियों की जानकारी दी।

 स्नेह मिलन समारोह के बाद कार्यकारिणी की बैठक भी हुई। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चित्रांश बोर्ड गठन करने की मांग करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि कायस्थ जाति उच्च शिक्षित वर्ग में आती है, मगर आरक्षण की वजह से अब धीरे-धीरे सरकारी नौकरियों में यह समाज पिछड़ता जा रहा है। वहीं, स्वर्ण जाति में आने के कारण सरकार की किसी भी योजना का लाभ कायस्थ समाज को नहीं मिलता है। कायस्थ समाज न तो कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित है, ना ही व्यापारी-उद्योगपति वर्ग में आता है। कायस्थ वर्ग सदियों से नौकरी पेशा कौम रही है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा चित्रांश बोर्ड का गठन किया जाना आज के समय की अहम और न्यायोचित मांग है। बैठक में संस्था के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। ‌ इसे सभी ने अनुमोदित कर दिया।

इस अवसर पर मंच के संस्थापक अध्यक्ष हर प्रसाद माथुर‌ के अलावा प्रवक्ता मधुप माथुर, विभोर माथुर, सुनील श्रीवास्तव, लोकेश माथुर , गिरीश माथुर , रजत माथुर, जय बहादुर माथुर, कुलदीप माथुर, रितेश माथुर, डॉ. रितेश माथुर, डॉ. निखिल माथुर, हितेश माथुर, गिरीश माथुर आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।