चित्रांगना लेडीज क्लब, अजमेर के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

ChitranganaLadiesClubAjmer

चित्रांगना लेडीज क्लब, अजमेर के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

चित्रांश महिलाओं और बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, रह-रहकर तालियों से गूंजता रहा समारोह स्थल

अजमेर (कायस्थ टाइम्स)।

चित्रांगना लेडीज क्लब ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह पर्ल पैराडाइज में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। इसमें बड़ी संख्या में कायस्थ बंधुओं ने शिरकत की। चित्रांश बच्चों और महिलाओं ने  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। एक से एक आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन रेखा माथुर ने किया। क्लब की उपाध्यक्ष अनीता और उनकी सहयोगी रेखा माथुर पत्नी शैलेन्द्र माथुर के साथ संगीता, नीलू और शिल्पी  ने कार्यक्रम में भी अपना सहयोग दिया।

प्रारम्भ में मेहमानों का स्वागत क्लब अध्यक्ष वीणा नाग, कृष्णा नाग, रेखा माथुर, सुषमा माथुर व डॉ. पूर्णिमा माथुर ने किया। इस दौरान कूपन काउंटर मंजू माथुर, लक्ष्मी माथुर व वीना माथुर ने सम्भाला।

ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष  वीणा नाग ने भगवान श्री गणेश और भगवान चित्रगुप्त जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के की। तत्पश्चात डॉ. पिंकी माथुर ने भरतनाट्यम की आकर्षक प्रस्तुति दी। रितशा और मेघना ने कथक तथा देवांशी ने भी कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सिया, शुभा, सुहानी, तनिष्का, नीति, नेहा, जयेश, आयुषी, वैष्णवी, आरुषि व हिमांशी ने भी एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए।

क्लब की सदस्य निधि, दीपाली, सीमा, नीलू, रेखा, सुषमा, बीना, शकुंतला व रीटा ने राजस्थानी स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रभा और सुनीता सक्सेना ने नृत्य की प्रस्तुति दी। वीणा माथुर ने गीत सुनाया।

क्लब की अन्य सदस्य सविता, रिंटू, सुनीता, आरती,  सचिता, अनीता, वर्षा, पूनम और रेखा ने नवदुर्गा के परिचय की स्क्रिप्ट और आराध्या ने पुष्पांजलि की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम के समापन पर क्लब की सचिव रेनू माथुर ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को गिफ्ट दिए गए। अंत में सभी ने सहभोज का लुत्फ लिया।