श्री चित्रगुप्त सभा (माथुर समाज ) उदयपुर ने मनाया तेरा धनी उत्सव

कायस्थ टाइम्स (उदयपुर )27 सितंबर 2023 उदयपुर हिरण मगरी सेक्टर 4 में स्थित श्री चित्रगुप्त सभा भवन मे महिला प्रकोष्ठ द्वारा तेरा धानी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभा भवन पर सामाजिक स्तर पर हुए इस कार्यक्रम का आगाज हुआ महिला प्रकोष्ठ द्वारा सायं 4 बजे शुरू किया गया यह कार्यक्रम देर रात तक चला | उसमें भजन गायन, महिलाओं का सास बहू, नृत्य, देवरानी जेठानी नृत्य, ननंद भोजाई नृत्य आदि का डांस अति पसंदीदा रहा साथ ही महिलाओं द्वारा एकल नृत्य जिसमें कार्यकारिणी की सभी महिलाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम सिलसिलेवार अपना रंग जमाता रहा कार्यक्रम में प्रथम बार हुए इन सभी में महिलाओं द्वारा रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया रैंक वॉक ननंद भोजाई, देवरानी जेठानी, सास बहू सभी द्वारा किया गया जो की आकर्षण का केंद्र रहा | कार्यक्रम मे पुरुषों की बराबर भागीदारी रही जिसमें पुरुष एवं महिलाओं द्वारा अंताक्षरी का आयोजन किया जिसे *आ किसमें कितना है दम नाम* से संबोधित किया गया उक्त अंताक्षरी में गानों की लाइन से शब्द पकड़ना और उसमें गाना गाना था कार्यक्रम पश्चात स्वरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई | इससे पूर्व श्री चित्रगुप्त सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा समाज के हाल में समाज को पर्दे समर्पित किए गए समाज के अध्यक्ष डॉ गिरीश नाथ माथुर ने महिला प्रकोष्ठ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रेखा माथुर सचिव सुनीता माथुर सांस्कृतिक सचिव रीमा माथुर, मूमल माथुर अनीता माथुर योगिता माथुर, पूर्णा माथुर, एवं श्रीमती शशि माथुर आशा माथुर एवं कामिनी माथुर, अमिता माथुर, सीमा माथुर, शीला माथुर, रेखा माथुर, कुसुम माथुर, संतोष माथुर, ममता माथुर, कृष्णा माथुर, एवं समाज की कई महिलाएं मौजूद रही |कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती आशा माथुर, रीमा माथुर, पूर्णा माथुर एवं योगिता माथुर ने किया | समाज के वरिष्ठ सदस्य *श्री राजेश नारायण माथुर ने एवं जोधपुर से पधारी श्रीमति विजयलक्ष्मी जी ने श्री चित्रगुप्त सभा (माथुर समाज ) महिला प्रकोष्ठ भी अनुदान राशि दी* सभी पधारे सम्मानित सदस्यों का मुख्य सचिव श्री दिनेश माथुर ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया भोजन हेतु कूपन काउंटर की व्यवस्था की गयी जिसे श्री सन्नी माथुर एवं श्री गोपाल माथुर ने संभाला, श्री गोविंद माथुर ने अन्य व्यवस्थाओं को देखा समाज के सामाजिक एवं सांस्कृतिक सचिव श्री दिलीप माथुर ने उदयपुर से उपरोक्त जानकारी दी

श्री चित्रगुप्त सभा (माथुर समाज ) उदयपुर ने मनाया तेरा धनी उत्सव