कुलदीप माथुर जी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से जयपुर में किया सम्मानित

कुलदीप माथुर जी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से जयपुर में किया सम्मानित कायस्थ टाइम्स कोटा- राजस्थान सरकार के निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर, एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित समारोह में *मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रेम चन्द बेरवा जी उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, समारोह में अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री अविनाश गहलोत जी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार* एवं *आई ए एस श्री कुलदीप रांका जी अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग* द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस पर हमारी सामाजिक सस्थान द्वारा उत्कर्ष कार्य करने पर भगवंत सिंह मेहता सभागार नेहरू भवन (OTS) में *लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्था के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर जी को दिव्यांग जन विद्यालय व कॉलेज में उत्कर्ष कार्य करने हेतु राज्य स्तरीय विशेष योग्य जन पुरस्कार से सम्मानित किया।* लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्था द्वारा दिव्यांग जनों के लिए नि:शुल्क के विद्यालय का संचालन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों से 53 संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्यांग जन बच्चों ने अपने अनोखे अंदाज में अतिथियों का स्वागत व अभिवादन किया। इस दौरान बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान संस्थाओं के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के अधिकारीगण व सामाजिक संस्थाओं के सदस्य व सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कुलदीप माथुर जी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से जयपुर में किया सम्मानित