हैदराबाद में आयोजित 'संगत-पंगत' कार्यक्रम में उत्साह से शामिल हुए चित्रांश बंधु, प्रेरणा स्त्रोत आरके सिन्हा के सानिध्य में हुआ आयोजन
SangatPangat
•संगत-पंगत के प्रेरणा स्त्रोत एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू नीरा शास्त्री की मौजूदगी से कार्यक्रम की बढ़ गई गरिमा
•तेलंगाना-आन्धप्रदेश के संगत-पंगत के संयोजक योगेश राज श्रीवास्तव व उनकी टीम की मेहनत रंग लाई
हैदराबाद (कायस्थ टाइम्स)
हैदराबाद में 'संगत-पंगत' एवं दिवाली मिलन समारोह का शानदार तरीके से आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि 'संगत-पंगत' मिशन के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा थे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुत्रवधू नीरा शास्त्री व भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता तेलंगाना-आन्धप्रदेश के संगत-पंगत के संयोजक योगेश राज श्रीवास्तव ने की। इसमें चित्रांश बंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगत-पंगत के प्रेरणा स्रोत आरके सिन्हा ने इसकी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस आयोजन का उद्देश्य समझाते हुए कहा कि सभी भेदभाव भुलाकर कायस्थ समाज को एकता के सूत्र में बंधना होगा। अभी जाकर हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में भी वर्चस्व कायम कर सकेगा। विशिष्ट अतिथि मीरा शास्त्री व पूर्व सांसद आलोक संजर के अलावा योगेश राज श्रीवास्तव ने भी इसी प्रकार के विचार प्रकट किए।
तेलंगाना-आन्धप्रदेश के संगत-पंगत के संयोजक योगेश राज श्रीवास्तव और उनके पूरे परिवार सहित हैदराबाद में उनकी टीम के सदस्यों की कड़ी मेहनत से पूरा कार्यक्रम अति सुनियोजित और व्यवस्थित रहा। करीब 4 घंटे तक चले इस आयोजन में लगभग तीन सौ चित्रांश परिवारों ने भाग लिया। इसमें बड़ी बात यह रही कि महिलाओं की संख्या भी तकरीबन पुरुषों के बराबर ही रही। बेहद प्रभावी मंच संचालन ऋतु श्रीवास्तव और उनकी पुत्रियों ने किया।
इस बड़े आयोजन में भोपाल से आए हुए चित्रांश डॉक्टर, प्रोफेसर, व्यापारी, साहित्यकार आदि गणमान्य लोग भी शामिल रहे। आरके सिन्हा सहित नीरा शास्त्री व आलोक संजर की मौजूदगी से इसकी गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।