लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन

धौलपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से संबद्ध जिला शाखा श्री चित्रगुप्त समिति धौलपुर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की 120 वी जयंती का आयोजन बुधवार को भार्गव वाटिका में किया गया। जिलाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के मार्ग पर चलने वाले शास्त्री जी को राजनैतिक जीवन में एक ईमानदार जन नायक के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सादगी और दृढ़ संकल्प के प्रतीक ,जय जवान जय किसान का प्रेरणादायी नारे के माध्यम से देश के किसानों एवम सैनिको में राष्ट्रभक्ति का जज़्बा करने वाले शास्त्री जी ने देश के किसानों को अनाज पैदा करने एवम जवानों में एक नई ऊर्जा का संचार किया। समाज सेवी विमल भार्गव ने देश के युवाओं को महात्मा गांधी एवम शास्त्री के आदर्शो पर चलने का आव्हान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश चंद्र श्रीवास्तव, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, चीकू कमठान, लक्ष्मण माथुर,मदन लाल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन