कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन

कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन कोटा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान कोटा द्वारा 6 व 7जनवरी 2024 रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम कायस्थ महाकुम्भ का आयोजन तुलसी रिसोर्ट मानपुरा बोरखेड़ा में किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर आज रविवार को कोटा के होटल उदय रेजिडेंसी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कायस्थ समाज के विभिन्न पदाधिकारियों सहित समाजबंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक श्री कुलदीप माथुर ने बताया कि बैठक में आगामी 6 व 7 जनवरी को कोटा में होने वाले कायस्थ महाकुम्भ, सिने संध्या व परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में देशभर से हजारों की संख्या में कायस्थ बंधु कोटा में सम्मिलित होंगे। इस सम्बंध में कार्यकारिणी के गठन सहित विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया जिसके तहत प्रचार प्रसार समिति, भोजन समिति, आवास समिति, मंच संचालन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का गठन किया गया। कोटा जिला अध्यक्ष विनोद सक्सेना ने बताया कि सम्पर्क समिति का संयोजक किशोर माथुर, प्रदीपकांत भटनागर, शालिनी मनु भटनागर व लवलेश सक्सेना को बनाया। आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी नितिन नरेश भटनागर व अतुल कुलश्रेष्ठ को दी। परिवहन व्यवस्था भूपेन्द्र सक्सेना देखेंगे। भोजन व्यवस्था विनोद सक्सेना व चन्द्र प्रकाश सक्सेना, देखेंगे। मंच संचालन डा. रेणु श्रीवास्तव व ईशान जौहरी, स्वागत समिति अनिता माथुर, नैना सकसेना, अक्षिता सक्सेना, स्मारिका सम्पादकीय मण्डल कमल कुलश्रेष्ठ, सीमा घोष, वन्दना सक्सेना एवं अन्य व्यवस्थओं की जिम्मेदारियां प्रत्येक चित्रांश बंधु को दी गई है। महासभा के सम्भागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि 6 जनवरी को महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व सायं 6 बजे से सिने संध्या का अयोजन किया जाऐगा। जिसमें ख्यातनाम सिंगर अनिल श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगे। 7 जनवरी को प्रातः 9 बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कायक्रम आयोजक कुलदीप माथुर ने बनाया बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सामाज की बैठक नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं। अधिक जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से चित्रांश परिवार उपस्थित रहेंगे। महासभा के प्रत्येक राज्य से प्रतिनिधि व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी कोटा के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। स्मारिका में अब तक कायस्थ परिवार के बायोडाटा 1100 के लगभग रजिस्ट्रेशन हमें प्राप्त हो चुके हैं। जिनमें अलग-अलग क्षेत्र के जैसे डॉक्टर, इंजीनियर व बिजनेसमैन के बायोडाटा आ रहे हैं। बायोडाटा प्रकाशित करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2023 रखी गई है। इस अवसर पर उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने अपने अपने सुझाव दिए व कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी ने ली। जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज आयोजित की गई बैठक में कोटा सहित झालावाड, बारां, बून्दी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की तेयारियों को लेकर हाड़ौती में उत्साह की लहर है। इस दौरान आज बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना, प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ, कोटा उत्तर से पार्षद चेतना माथुर, सम्भागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर, जिलाध्यक्ष विनोद सक्सेना, झालावाड़ जिला अध्यक्ष डा.आर.डी. माथुर, युवा महामंत्री मयूर सक्सेना,महिला अध्यक्ष अनिता माथुर, सम्भागीय महिला अध्यक्ष नैना सक्सेना, सम्भागीय युवा अध्यक्ष रिषव माथुर, शालिनी भटनागर, डा.रेणु श्रीवास्तव, रवि माथुर, किशोर माथुर, हिमांशु भटनागर, वन्दना सक्सेना, डा.नलिनी कुलश्रेष्ठ, अल्पना कुलश्रेष्ठ, डा.शिल्पा माथुर, मन्जू श्रीवास्तव, शीला माथुर, सुधीर सक्सेना, महेश श्रीवास्तव, इंजी. आनन्द सक्सेना, सुनील माथुर, शैलेन्द्र माथुर, डा.नीरजा श्रीवास्तव, अशोक भटनागर, प्रदीपकांत भटनागर, डा.पवन अथैया, अन्तरिक्ष माथुर, जितेन्द्र कुमार सक्सेना, मंगेश सक्सेना, डा. विनीत महोबिया, नेहा माथुर, मोनिका श्रीवास्तव, कल्पना भटनागर, पुनीत भटनागर, सुरेशचन्द्र भटनागर, गरिमा सक्सेना, अतुल कुलश्रेष्ठ, अतुल भटनागर, मनु भटनागर, दिनेश कुमार गौड, ममता सक्सेना, अक्षिता सक्सेना, अभिषेक माथुर, शिखा कुलश्रेष्ठ, अदिती माथुर, आस्था सक्सेना, कल्पना श्रीवास्तव, धमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना, पार्थ माथुर, विमल रायजादा, अभिषेक माथुर, रविन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश सक्सेना, ईश्वर सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव, उर्मिला सक्सेना, सविता सक्सेना, अशोक भटनागर, एस.के. माथुर, मनुशाला भटनागर, कमलेश कुमार सक्सेना आदि चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।

कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोटा में आयोजित होगा दो दिवसीय कायस्थ महासंगम, सिने संध्या व युवक-युवती परिचय सम्मेलन