कायस्थ समाज कोटा द्वारा 12 जनवरी को कायस्थ महाकुंभ

कायस्थ समाज कोटा द्वारा 12 जनवरी को कायस्थ महाकुंभ एवं निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित- कुलदीप माथुर कोटा। कायस्थ महासभा राजस्थान कोटा द्वारा 12 जनवरी 2025 रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कायस्थ महाकुंभ का आयोजन यूआईटी ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष विनोद सक्सेना बताया कि कार्यक्रम का आगाज प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी (खड़े गणेश जी मंदिर) में कायस्थ महासभा के संरक्षक व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया संयोजक श्री कुलदीप माथुर जी के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों ने कायस्थ महाकुंभ एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का निमंत्रण देकर आमंत्रित किया. महासभा के संरक्षक एवं राजस्थान अध्यक्ष श्री कुलदीप माथुर जी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ किया जाएगा देश भर के युवक युवती एक मंच पर अपना परिचय देंगे, 75 वर्ष से अधिक के कायस्थ वृद्धजन व कायस्थ भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा एवं संगत- पंगत एवं कायस्थ कलाकारों द्वारा सिनें संध्या आयोजित की जाएगी संभागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि आज कार्यक्रम की तैयारी को लेकर के एलबीएस कैंपस महावीर नगर में मीटिंग आयोजित की गई, जिला कार्यकारिणी द्वारा घर-घर जाकर महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रण देने की चर्चा की गई कार्यक्रम के संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ बताया कि कार्यक्रम का सह-संयोजक अशोक भटनागर व वंदना सक्सेना एवं प्रचार-प्रसार समिति संयोजक किशोर माथुर व प्रदीप कांत भटनागर को नियुक्त किया एवं अन्य कार्यक्रमों की समितियों का गठन किया गया जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज बैठक में कायस्थ महासभा के संरक्षक श्री कुलदीप माथुर, कार्यक्रम संयोजक श्री नीरज कुलश्रेष्ठ, संभागीय अध्यक्ष नितिन भटनागर, जिलाध्यक्ष विनोद सक्सेना, सुनील भटनागर, रिषव माथुर, किशोर माथुर, प्रदीपकांत भटनागर, राहुल कुलश्रेष्ठ, नितिन नरेश भटनागर, नैना सक्सेना, अनिता माथुर, मयूर सक्सेना, शिला माथुर, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, डॉ विनीत मोहबिया, चंद्रप्रकाश सक्सेना, मंजू श्रीवास्तव, महिमा श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना, प्रतिमा सक्सेना, अक्षिता सक्सेना, मोनिका श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, केदार निगम, भूपेन्द्र सक्सेना(रिंकू), दिनेश कुमार गौड़, अतुल भटनागर, दीपक श्रीवास्तव, स्वतंत्र सक्सेना, पुनीत भटनागर, सरिता सक्सेना, विवेक राय, रजत सक्सेना, अभिषेक माथुर, ईश्वर सक्सेना एवं कार्यकारिणी के सदस्य इस दौरान उपस्थित रहे।

कायस्थ समाज कोटा द्वारा 12 जनवरी को कायस्थ महाकुंभ